प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) अपने रिलीज से पहले ही कई विवादों के घेरे में फंस चुकी है. फिल्म में सैफ के लुक्स पर भी काफी आपत्तियां उठाई जा रही हैं. हाल में ही सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) को नोटिस भेजकर 7 दिनों के अंदर फिल्म से विवादित सीन हटाने और माफी मांगने को कहा है. साथ ही ऐसा ना करने पर लीगल एक्शन लेने की बात भी कही गई है.
नोटिस में कहा गया है कि 'आदिपुरुष' में डायरेक्टर ने रामायण का इस्लामीकरण कर दिया है. फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में देवी-देवताओं को चमड़े का कपड़ा पहने हुए गलत तरीके से बोलते हुए दिखाया गया है.' नोटिस में फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी कई आपत्तियां जताई गई है.
नोटिस में आगे कहा गया है कि, 'कौन सा हिंदू बिना मूछों के दाढ़ी रखता है जैसा भगवान हनुमान को फिल्म में दिखाया गया है. यह फिल्म रामायण, भगवान राम, मां सीता और हनुमान का पूरी तरह से इस्लामीकरण कर रही है. यहां तक कि रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान भी फिल्म में तैमूर या खिलजी जैसे नजर आ रहे हैं. साथ ही भगवान हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है. यह फिल्म देश में लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो हमारे समाज और देश के लिए बेहद नुकसानदेह है.'
Madhuri Dixit ने भेजा Alia Bhatt के लिए खास तोहफा, देख कर इमोश्नल हुईं सास नीतू कपूर
नोटिस में ओम राउत से कहा गया है कि, 'आपसे विनती है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ न खेलें, लोगों की भावनाओं को गाली न दें और फिल्म में वैसा ही दिखाएं जैसा रामायण और रामचरितमानस में बताया गया है.'
बता दें बीते दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे कई लोगों ने काफी नापसंद किया है. फिल्म में प्रभास राम और सैफ रावण की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं सीता के रोल में कृति सेनन हैं.
ये भी देखें: 79 साल के एक्टर Arun Bali का हुआ निधन, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आए थे नजर