आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) को अब दर्शक ओटीटी प्लेट फॉर्म पर देख सकते है. हाल ही में इस बात का ऐलान हुआ था कि ये फिल्म 10 अक्टूबर को नेफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी. इस मौके पर एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने फिल्म से जुड़ी अपनी बात रखी हैं.
मोना सिंह ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. यह एक शॉर्ट टर्म फिल्म नहीं है जिसे हिट या फ्लॉप करार दिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मैं इतनी प्यारी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं'.
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है. कई कारणों से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मौना सिंह भी अहम किरदार में नजर आई हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने Narendra Modi को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, एक्ट्रेस ने कही ये बात