Sanjay Khan on playing Tipu Sultan, undergoing 73 surgeries and his autobiography: आज बात करते हैं बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की जिसने 32 साल पहले मौत को मात दी थी. सेट पर हुए एक जबरदस्त हादसे में ये एक्टर बुरी तरह से झुलस गया था. कई दिनों तक इनका इलाज चला. इस जांबाज एक्टर को 72 सर्जरी से गुजरना पड़ा लेकिन उसने हार नहीं मानी.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की. जिन्होंने मशहूर टीवी सीरियल 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' बनाया था और उसमें टीपू सुल्तान की भूमिका भी निभाई थी.
DD नेशनल पर प्रसारित होने वाले इस शो को काफी शोहरत मिली थी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय ने अपनी किताब The Best Mistakes of My Life में लिखा था, टीपू सुल्तान एक क्लासिक शो था जिसे मैं नहीं भूल सकता क्योंकि मुझे बहुत सी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने बताया कि लगभग 30 साल पहले उन दिनों पहले एपिसोड की लागत 80 लाख रुपये थी. लेकिन मैंने बजट पर ध्यान न देकर बतौर निर्माता एक अच्छआ शो लाने के अपने उद्देश्य को पूरा किया.
वहीं शो के सेट पर हादसे को याद करते हुए उन्होंने बताया कि 8 फरवरी, 1990 को जब 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर एक भीषण आग लग गई थी. संजय खान सेट पर शूटिंग कर रहे थे. संजय इस शो के निर्माता और निर्देशक भी थे. टीपू सुल्तान के महल का मैसूर में रेप्लिका तैयार किया गया था.
आग ने न सिर्फ सेट को पूरी तरह नष्ट कर दिया, बल्कि 52 क्रू सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसे में एक्ट्रेस नीना गुप्ता की जान बाल-बाल बची थी. हादसे में संजय खान के शरीर का 62 फीसदी हिस्सा जल गया था. 13 महीने तक वो अस्पताल में रहे. उनकी 72 सर्जरी हुई और उन्हें ठीक होने में और पांच महीने लग गए. इसके बाद वो सीरीज खत्म करने के लिए वापस लौटे.