बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में शानदार एक्टिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ मिली है. दरअसल, इंटरनेशनल साइट स्क्रीन डेली (Screen Daily) ने इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को 'परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' (Performance of the Year) का खिताब दिया है. इससे पहला आलिया का नाम द गार्जियन की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सूची में आया था.
आलिया ने ट्विटर पर साइट के खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक यू' और हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया. आलिया के प्रदर्शन की तारीफ में समीक्षक वेंडी आइडे ने लिखा, 'असाधारण क्षणों में एक शानदार नृत्य शामिल है जिसमें वह लाल रंग की लड़कियों और महिलाओं के लिए वास्तविक मां के रूप में अपनी नई भूमिका की स्वीकृति के लिए अपनी मां की अस्वीकृति पर दुख व्यक्त करती है. वह अद्भुत कर रही है.'
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल फरवरी में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने अकेले भारत में 129 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म में विषय और आलिया की एक्टिंग को चारो ओर से खुब तारीफ मिली.
ये भी देखें: Filmfare OTT Awards 2022: Abhishek Bachchan को फिल्म 'Dasvi' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड