'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को बीते शनिवार शो बाहर कर दिया गया है. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सुम्बुल ने कहा कि, 'उन्हें घर से बाहर होने पर कोई दुःख नहीं है बल्कि वो इस 'बिग बॉस' हाउस से बेदखल होने पर खुश हैं.'
शनिवार रात शो से निकाले गए सुम्बुल ने कहा, 'मेरी जर्नी बहुत ही शानदार रही. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 'बिग बॉस' के इस सफर में इतना आगे आउंगी।' 'इमली' फेम एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि मैं शो में भाग लेने जा रही हूं, चार-पांच सप्ताह वहां रहूंगी और फिर बाहर आऊंगी और अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाऊंगी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि मैं वहां बहुत हर्ट हुई और अब बिग बॉस हाउस से बाहर आने से बेहद खुश हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे फैंस का बहुत प्यार मिला उन्होंने मुझे बिग बॉस हाउस में 18 सप्ताह तक टिके रहने दिया और अब मुझे लगता है कि मैं सही वक्त पर बहार आई हूं.' इस दौरान उनसे पूछा गया अपने करियर के पीक पर 'बिग बॉस' को क्यों चुना?. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कभी बिग बॉस नहीं चुना, हां, मेरे पापा थे जो चाहते थे कि मैं इसमें पार्टिसिपेट करूं, लेकिन वह यह नहीं चाहते थे कि मैं 'बिग बॉस' जीतूं लेकिन इस शो के जरिए मैंने जीवन के बारे में बहुत सारे सबक सीखें.
मैंने अपने करियर को एक किक देने के लिए शो में पार्टिसिपेट नहीं लिया क्योंकि मैं पहले से ही करियर पीक पर हूं.' बता दें, 'बिग बॉस' के ग्रैंड फिनाले को सिर्फ एक हफ्ता रह गया है.
ये भी देखें : 'Indian Idol 13' : शो की जान बनेगी लीजेंड Mumtaz, कंटेस्टेंट Deboshmita को देंगी 1 लाख का चेक