Nupur Shikhare: फिटनेस ट्रेनर ही नहीं डांसर भी हैं आमिर खान के दामाद, सुष्मिता सेन के हैं 'गुरु'

Updated : Sep 25, 2022 14:52
|
Editorji News Desk

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है. दोनों की सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में नुपूर ने फिल्मी अंदाज में इरा को प्रपोज किया और इंगेजमेंट रिंग पहनाई.

वीडियो को नूपुर और इरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब इरा को बधाई दे रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं नुपुर शिखरे और कैसे हुई उनकी इरा और आमिर खान के परिवार से मुलाकात?  

कौन हैं नूपुर शिखरे?

नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं.  उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट के तौर पर भी जाना जाता है. वो जानी मानी हस्तियों को ट्रेनिंग देते हैं. 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में जन्में नूपुर ने मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया. उनकी मां प्रीतम शिखरे एक डांस टीचर हैं.

नूपुर काफी वक्त से इरा को भी ट्रेन्ड कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, नुपूर शिखरे ने सुष्मिता सेन (Nupur Shikhare Sushmita Sen) को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है. वो इरा के पिता और सुपर स्टार आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं.  

वो न सिर्फ जानी-मानी हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि डांस करने में भी माहिर हैं. वो अक्सर अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. आप शायद ही ये बात जानते होंगे कि वो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं.

इरा से ऐसे हुई मुलाकात 

2020 के लॉकडाउन के दौरान इरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था. नुपुर उनकी ट्रेनिंग करवाया करते थे. ट्रेनिंग के दौरान ही नूपुर और इरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. साल 2021 में  इरा ने नूपुर शिखरे संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. 

 ये भी देखें : 'Brahmastra' की फीस को लेकर Ayan Mukerji ने खोले राज़, क्यों फिल्म के लिए रणबीर ने नहीं ली फीस?

एक दूसरे के परिवार संग शेयर करते हैं तस्वीरें 

इरा और नूपुर एक दूसरे के परिवार के काफी करीब हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखने को मिलती है. नुपुर अक्सर इरा के परिवार संग नजर आते हैं, उन्हें इरा के कजिन जैद खान की शादी की रस्मों को निभाते भी देखा गया था. इरा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें क्रिसमस 2021 पर नूपुर और आमिर खान को एक जैसे आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया. 

वहीं आयरा भी मंगेतर की मां के करीब हैं. वो अक्सर नूपुर की मम्मी संग तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. तो वहीं कई बार उनकी साड़ी पहन चुकी हैं जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. 

Aamir KhanIra KhanNupur Shikhare

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब