आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है. दोनों की सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में नुपूर ने फिल्मी अंदाज में इरा को प्रपोज किया और इंगेजमेंट रिंग पहनाई.
वीडियो को नूपुर और इरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब इरा को बधाई दे रहे हैं. आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं नुपुर शिखरे और कैसे हुई उनकी इरा और आमिर खान के परिवार से मुलाकात?
नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट के तौर पर भी जाना जाता है. वो जानी मानी हस्तियों को ट्रेनिंग देते हैं. 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में जन्में नूपुर ने मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया. उनकी मां प्रीतम शिखरे एक डांस टीचर हैं.
नूपुर काफी वक्त से इरा को भी ट्रेन्ड कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, नुपूर शिखरे ने सुष्मिता सेन (Nupur Shikhare Sushmita Sen) को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है. वो इरा के पिता और सुपर स्टार आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं.
वो न सिर्फ जानी-मानी हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं, बल्कि डांस करने में भी माहिर हैं. वो अक्सर अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. आप शायद ही ये बात जानते होंगे कि वो स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं.
2020 के लॉकडाउन के दौरान इरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था. नुपुर उनकी ट्रेनिंग करवाया करते थे. ट्रेनिंग के दौरान ही नूपुर और इरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. साल 2021 में इरा ने नूपुर शिखरे संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था.
ये भी देखें : 'Brahmastra' की फीस को लेकर Ayan Mukerji ने खोले राज़, क्यों फिल्म के लिए रणबीर ने नहीं ली फीस?
इरा और नूपुर एक दूसरे के परिवार के काफी करीब हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखने को मिलती है. नुपुर अक्सर इरा के परिवार संग नजर आते हैं, उन्हें इरा के कजिन जैद खान की शादी की रस्मों को निभाते भी देखा गया था. इरा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें क्रिसमस 2021 पर नूपुर और आमिर खान को एक जैसे आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया.
वहीं आयरा भी मंगेतर की मां के करीब हैं. वो अक्सर नूपुर की मम्मी संग तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. तो वहीं कई बार उनकी साड़ी पहन चुकी हैं जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.