एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में हनी सिंह से रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने रैपर संग डेटिंग की खबरों पर बात की है.
एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आप जानते हैं कि ये मेरे जीवन की पहली डेटिंग अफवाह है. मैं जहां भी गई हूं, कोई अफवाह नहीं उड़ी है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रही. यह पहली बार हुआ है.अब मैं कम से कम बता सकती हूं कि मेरे लिए भी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी.
नुसरत ने आगे बताया कि उन्हें इस तरह की खबरों से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि यह वास्तव में उन्हें प्रभावित नहीं करती है. नुसरत ने कहा- मुझे लगता है कि लोगों के पास जीवन में कोई काम नहीं है और उनके पास एक बड़ी कल्पना है. तो करते रहो, मुझे कोई परेशानी नहीं.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें नुसरत और हनी सिंग एक दूसरे का हाथ थामें नजर आए थे, जिसके बाद दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहे सामने आ रही थी. नुसरत 2021 में हनी के म्यूजिक वीडियो 'सइयां जी' में नजर आई थीं.
ये भी देखें: Sunny Deol के बेटे Karan Deol के सर सजने वाला है सेहरा, शुरू हुई शादी की तैयारी