एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) जल्द ही 'जनहित में जारी' ( Janhit Mein Jaari ) फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म का मजेदार मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी. उनकी यह फिल्म इस साल 10 जून को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
'जनहित में जारी' का यह पोस्ट को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, 'अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में. पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया. ये सुचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तैयारी.'
ये भी देखें : Aamir Khan देने वाले हैं फैंस को तोहफा, मजेदार वीडियो शेयर कर बोले-'सुनाने वाला हूं एक कहानी'
मोशन पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में नुसरत का किरदार महिला प्रधान होगा. फिल्म 'जनहित में जारी' का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं. इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे प्रोजेक्ट्स शामिल में हैं. 'जनहित में जारी' के अलावा उनके पास 'राम सेतु' और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. राम सेतु' में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीजभी नजर आएंगे.