एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने फिल्म 'छोरी 2' (Chhorii 2) की शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. ये फिल्म 2021 में आई फिल्म 'छोरी' (Chhorii) का सीक्वल है.
हाल ही में नुसरत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर 'छोरी 2' की कुछ झलकियां शेयर की हैं. इसके साथ ही 'बैक टू इट' , 'द गन्ने के खेत !! छोरी 2' और 'पैकअप' जैसे कैप्शन दिए है.
'छोरी' में नुसरत ने एक गर्भवती महिला मीनल का किरदार निभाया है, जो असाधारण गतिविधियों को महसूस करती है. हाल के सालों में नुसरत ने शानदार फिल्में दी है. जो दर्शकों और समीक्षकों को पसंद आईं थी.
'छोरी 2' के अलावा, नुसरत के पास अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' सहित कई दिलचस्प फिल्में हैं. उनके पास पाइपलाइन में 'अकेली' भी है, जो नुसरत की एक और सोलो लीड फिल्म है.
ये भी देखें: