lokmat most stylish awards 2022 winners list : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)ने मुंबई में J.W मैरियट में आयोजित 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022' अपने सिंपल से लुक में खूब तारीफें बटोरी. इस अवार्ड फंक्शन में नुसरत को मोस्ट स्टाइलिश परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया.
लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स अपने छठे संस्करण के साथ वापस आया है. इस अवार्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन, रवीना टंडन, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, दीपिका और विद्या बालन ने भी अपना जलवा दिखाया.
इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, हिना खान, जेनेलिया- रितेश, के साथ तेजस्वी-करण कुंद्रा रेड कार्पेट पर अलग अंदाज में नजर आए. इन सितारों के अलावा इस 'लोकमत स्टाइलिश अवार्ड शो' में टीवी स्टार्स से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. शो में सितारों के शानदार लुक्स और अमेजिंग ड्रेसिंग सेंस से हर कोई इम्प्रेस है.