'छोरी' (Chhorii) स्टार नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. S.S.राजामौली की 2005 में आई फिल्म 'छत्रपति' (Chatrapathi) के हिंदी रीमेक में अब नुसरत नजर आएंगी. निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा (Sreenivas Bellamkonda) के साथ नुसरत स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी. फिल्म इसी साल 12 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. नुसरत ने बेल्लमकोंडा संग एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक सपना सच हो गया. छत्रपति में सपना के रूप में नुसरत से मिलिए.'
एक्टर श्रीनिवास इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है. उन्होंने कहा कि अपने पहले पैन इंडिया एक्शन ड्रामा के लिए उत्साहित हूं, नुसरत के साथ काम करना बेहद शानदार रहा. मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म में मुझे सहज महसूस कराने के लिए सबका धन्यवाद है. 'छत्रपति' हमारे लिए बहुत खास है, और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. वहीं नुसरत ने PTI से कहा, 'मैं 'छत्रपति' जैसी फिल्म से बेहतर कुछ नहीं मांग सकती थी. मैं ऐसे शानदार तकनीशियनों और एक अद्भुत को-स्टार श्रीनिवास की टीम के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं'. नुसरत ने इंस्टाग्राम पर भी खुशखबरी शेयर की है.
जयंतीलाल गडा (पेन स्टूडियोज) द्वारा प्रस्तुत 'छत्रपति', वी वी विनायक द्वारा निर्देशित और वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित है. इसमें भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: Uorfi Javed को फिर मिली धमकी, शख्स बोला- मार-मार कर हत्या करने लायक हो