बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर,दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी बेटी की तीन फोटोज शेयर कीं, जिसमें निसा अपनी प्यारी-सी मुस्कान बिखेरती नजर आईं.
काजोल ने लिखा,' हैप्पी 21 बर्थडे डार्लिंग.. तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और जीवनभर हसंती रहो. लव यू सो मच. अजय से पहले काजोल के इस पोस्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा. इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं.
अजय ने अपनी बेटी के लिए एक मनमोहक फोटो के साथ एक शानदार पोस्ट भी शेयर किया. अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा हमेशा अपने फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. 21वें बर्थडे पर एक्टर ने नीसा संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में नीसा एक्टर के बगल में ऑरेंज कलर की ड्रेस में बैठी हुई हैं और दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
इस फोटो के साथ अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- 'हैप्पी बर्थडे..मेरी लिटिल गर्ल...जिसने स्टार्स इस आसमान में है...विश करता हूं कि उतनी विशेज तुम्हारी पूरी हो जाएं.' अजय के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट में इमोजी शेयर किया है.
ये भी देखें: Box Office Collection Day 2: 'दो और दो प्यार' और 'LSD 2' दोनों फिल्में पहले दिन हुई फुस्स