अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) को कल रात मुंबई के रेस्तरां में अन्य स्टार किड्स के साथ पार्टी में स्पॉट किया गया था. जहां आर्यन खान (Aryan Khan), सुहाना खान (Suhana Khan), अनन्या पांडे (Ananya Panday) समेत कई स्टार्स पहुंचे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो न्यासा नशे की हालत में देखी जा सकती हैं. नशे की हालत में न्यासा रेस्तरां के पिछले दरवाजे से बाहर आती दिख रही हैं. जहां कई सारे पैपराजी मौजूद है. इस दौरान उनका गॉर्ड न्यासा को प्रोटेक्ट करते हुए ले गाड़ी में ले जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं पैपराजी से एक व्यक्ति कहता है 'मैम बी केयरफुल'. इसके बाद न्यासा अपनी गाड़ी में बैठ जाती है और पैपराजी बाय कहती हैं.
इसके आलावा पार्टी में पहुंची शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान को अपने बोल्ड ऑउटफिट की वजह से ट्रोल होना पड़ा. एक यूजर ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'उसके कपड़े गिर रहे हैं और इतनी हाई हील्स में वह चल भी नहीं पा रही है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओह्ह...उर्फी....नहीं यह तो सुहाना है.
बता दें, जहां सुहाना 'आर्चीस' से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यासा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान को डेट कर रही हैं.
ये भी देखें : साउथ सुपरस्टार Yash और Rishabh Shetty से मिलें पीएम Modi, साथ की तस्वीर आई सामने