'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के अब तक रिलीज हुए सभी गानों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वहीं अब मेकर्स ने फैन्स को एक और बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का एक और पंजाबी गाना रिलीज कर दिया है.
इस गाने के बोल हैं 'ओ बल्ले बल्ले'. यह पंजाबी शैली में एक ग्रैन्ड सेलिब्रेशन की गारंटी देता है. 'ओ बल्ले बल्ले' एक जश्न मनाने वाला नंबर सॉन्ग है. जिसमें सभी डांस मूव्स और भंगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज़ किया है, इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. जानी मास्टर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है.
यह एक पावर पैक नंबर है और पंजाबी डांस बीट्स और आधुनिक फ्यूजन से भरा सॉन्ग है. बता दें, फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं 'किसी का भाई किसी की जान' 21 मई को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.
ये भी देखें : Salman Khan ने Shehnaaz Gill के फैंस से की अपील, सिडनाज करके परेशान करना बंद करे