रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa Worldcup 2022) की विजेता टीम अर्जेंटीना (Argentina) और मेसी (Messi) को लोग बधाई देते नहीं थक रहे हैं. तो वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में लुसैल स्टेडियम में नोरा फतेही (Nora Fatehi) की परफॉर्मेंस की भी लोग तारीफ कर रहे हैं. नोरा ने अब सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
नोरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'और फिर यह हुआ.. फीफा वर्ल्डकप क्लोजिंग सेरेमनी.. लाइट द स्काई.. फीफा वर्ल्ड कप मेरे करियर का सबसे खूबसूरत और एपिक मोमेंट रहा! दुनिया देख रही थी…मैंने इसी पल के लिए जीवन भर काम किया है! मेरे हाईस्कूल स्टेज से इस स्टेज तक !! वर्ल्डकप स्टेडियम स्टेज! अविश्वसनीय…' इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम और लोगों का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'जिन्होंने इस पल को देखकर मुझे मैसेज और कॉल किया उनका बहुत बहुत शुक्रिया.'
फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर तारीफों की बहार लगा दी. दरअसल, नोरा के पोस्ट पर गुरु रंधावा, बादशाह से लेकर शमिता शेट्टी और रुबीना दिलैक ने मुबारक बाद दी. वहीं हॉलीवुड संगीत और मीडिया पुरस्कार विजेता बलकिस ने भी हार्ट इमोजी शेयर करके एक्ट्रेस को सराहा.
ये भी देखें: Ashok Pandit के ट्वीट के बाद आया Vivek Agnihotri का रिएक्शन, 'Pathaan' को लेकर किया था ट्वीट