Shah Rukh Khan performs Umrah in Mecca post-wrapping shoot of Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए साउदी अरब में हैं. अब एक्टर की साउदी अरब से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो पवित्र शहर मक्का में नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा था कि शाहरुख उमराह के लिए मक्का पहुंचे हैं.
अब साउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है. सुपरस्टार के उमराह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें किंग खान सफेद कपड़ो में नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान को फैंस और सेक्योरिटी से घिरे हुए देखा जा सकता है.
कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही. सभी को खुश करना चाहते हैं. जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था.
बुधवार को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'डिंकी' की शूटिंग की लोकेशन का एक वीडियो पोस्ट किया और सऊदी अरब की कल्चर मिनिस्ट्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने फिल्म की टीम को सफल प्रोजेक्ट बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया.
ये भी देखें : Babil Khan को Tabu ने लगाया गले, 'Qala' के प्रीमियर के दौरान हुई इमोशनल