Oh My Gadar: Akshay Kumar thanks audiences: अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'OMG 2' और सनी देओल की 'गदर 2' दोनों को समर्पित एक वीडियो पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. वीडियो अक्षय की फिल्म 'OMG 2' का है जिसमें वो 'गदर 2' (Gadar 2) का गाना गा रहे हैं.
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा , 'ओह माय गदर’ को खूब सारा प्यार देने के लिए और भारतीय फिल्म इतिहास में हमें सबसे शानदार हफ्ता देने के लिए दर्शकों का बहुत शुक्रिया. प्यार और आभार' इसके साथ अक्षय ने अपनी ओएमजी 2 के साथ साथ गदर 2 का भी प्रमोशन किया और बताया है कि दोनों फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं.
दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की 'गदर 2' ने छह दिनों में 261 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है. अक्षय कुमार की फिल्म भी अच्छा कारोबार कर रही है और इसने अब तक 80 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए हैं. अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों की कमाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan: बिग बी पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, माथा टेक लिया आशीर्वाद