Oh My God 2 Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया.
'ओह माय गॉड 2' फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी. 11 अगस्त'
इस बीच यामी गौतम ने भी यही पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, '# OMG2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहां मिलते हैं!'
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'ओह माय गॉड' दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हुई थी. अब, 'ओह माय गॉड' की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी 'ओह माय गॉड 2' के साथ वापस आ गए हैं. पहले जहां अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था, वहीं, 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Miss World 2023 Pageant: लगभग 3 दशक बाद भारत में होगा 'मिस वर्ल्ड' का आयोजन, जानिए पूरी खबर