एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े हुए 4 साल हो गए. आज 14 जून को उनकी पुण्यतिथि पर परिवार की आंखें नम दिखी. सुशांत के पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुशांत का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्टर अपनी बहनों के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी मौत का अनसुलझी गुत्थी की सही से जांच करने की मांग भी की है.
श्वेता ने लिखा- 'भाई, आपको हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था. आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं खुद को असहाय महसूस करती हूं और सच्चाई जानने के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार गुहार लगा चुका हूं. मैं अपना धैर्य खो रहा हूं और हार मानने का मन कर रहा है.
श्वेता ने आगे लिखा- 'लेकिन आज, आखिरी बार, मैं उन सभी से पूछना चाहता हूं जो इस मामले में मदद कर सकते हैं कि अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछें कि क्या हम यह जानने के हकदार नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ था? यह एक राजनीतिक एजेंडा क्यों बन गया है? यह इतना सीधा क्यों नहीं हो सकता कि हम बता सकें कि उस दिन क्या मिला था और क्या माना जाता है कि क्या हुआ था? कृपया, मैं अनुरोध और विनती कर रहा हूं- एक परिवार के रूप में हमें आगे बढ़ने में मदद करें. हमें वह समापन दें जिसके हम हकदार हैं.'
वही सुशांत संग एक फोटो शेयर कर श्वेता ने लिखा- 'कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी दिल की बात खुलकर कहता था- क्या इस क्रूर दुनिया में इतना शुद्ध और प्यार करने वाला होना कोई गलती थी? सुशांत के साथ 4 साल से अन्याय हो रहा है. क्या वह इसके लायक है?'
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. जबकि कुछ लोगों को आत्महत्या से मौत का मामला होने का संदेह था, दूसरों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उसकी बहन तब से न्याय के लिए लड़ रही है.
ये भी देखिए: Juhi Chawla पहुंची Aamir Khan की मां की बर्थडे पार्टी में, 27 साल बाद मिले 'इश्क' मूवी के दोनों एक्टर