प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), और ओम राउत (Om Raut) सहित 'आदिपुरुष' (Adipurush) की टीम हाल ही में तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. अब मंदिर परिसर के बाहर से कृति और निर्देशक ओम राउत का एक वीडियो विवाद का हिस्सा बन गया.
दरअसल मंदिर से बाहर निकलते वक़्त ओम, कृति को गुडबाय कहते हैं और उनके गालों पर किस कर लेते हैं. जिसके बाद एक बीजेपी लीडर ने इस हरकत पर आपत्ति जताई हैं. बीजेपी लीडर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्या अपनी हरकतों को किसी पवित्र स्थान पर करना वाकई जरूरी है?.'
हालांकि कुछ देर बाद बीजेपी लीडर ने वीडियो और ट्वीट को डिलीट कर दिया. दरसल तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने किस करना या गले लगने जैसे सार्वजनिक प्रदर्शन को अपमानजनक और अस्वीकार्य माना जाता है.
ये भी देखें : Jolly L.L.B 3 में एक साथ नजर आएंगे Akshay Kumar और Arshad Warsi, खुद एक्टर ने किया कन्फर्म