Anupam Kher OMG 2 movie review with mother, praised Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अनुपमखेर ने हाल ही में अपनी मां के साथ थियेटर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'OMG 2' देखी. जिसके बाद थियेटर से निकलते हुए एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की. फिल्म की तारीफ करते हुए अनुपमखेर ने कहा कि 'शानदार, स्टाइलिश और आज के वक्त की बड़ी जरूरी फिल्म है. ये सेक्स एजुकेशन पर बनी बेहद सरल और कमाल की फिल्म जिसमें कई खूबियां हैं.'
उन्होंने कहा कि 'शो हाउस फुल था सब लोग एन्जॉय कर रहे थे. फिल्म की कास्ट की तारीफ करते हुए अनुपमखेर ने कहा कि पंकज का काम बहुत अच्छा है. अक्षय कुमार शानदार लगे, यामी और पवन ने भी बहुत अच्छा काम किया है.'
अनुपम खेर ने कहा कि मेरी मां को भी ये फिल्म काफी अच्छी लगी है. फिल्म अच्छी हो तो दिल तक पहुंचती है. कश्मीर फाइल्स, केरल स्टोरी, पठान, गदर 2 और 'OMG 2' ये हिंदुस्तान से जुड़ी कहानियां हैं. ये कॉमन मैन की कहानी हैं लोगों की है, अंदर की भावनाओं की है.'
फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये पूरी तरह एंटरटेनर हैं लोगों को पसंद आ रही है. ये आजकल के यूथ के लिए और पेरेंट्स के लिए छोटे शहर और बड़े शहर के लोगों के लिए बहुत अहम फिल्म है. सेक्स एजुकेशन पर फिल्म है बहुत मनोरंजनक तरीक से और आसानी से लोगों तक पहुंचाया गया है.'
ये भी देखें : BBOTT 2 विजेता Elvish Yadav को हरियाणा के CM ने किया सम्मानित, क्या राजनीति में आने का है प्लान?