एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) मेकर्स की उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर परा रही है. 8 दिन यानी एक हफ्ते पूरे होने पर भी फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. हाल में ही फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 8 दिन का कलेक्शन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि कमाई के मामले में फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से काफी पीछे चल रही है. 'ओएमजी 2' को पछाड़ते हुए फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है.
तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'ओएमजी 2' ने 'गदर 2' के सुनामी के बावजूद... शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपये, शनिवार 15.30 करोड़ रुपये, रविवार 17.55 करोड़ रुपये, सोमवार 12.06 करोड़ रुपये, मंगलवार 17.10 करोड़ रुपये, बुधवार 7.20 करोड़ रुपये, गुरुवार 5.58 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ 85.05 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटेर लिए हैं. फिल्म निश्चित रूप से दूसरे वीकेंड में बड़ी संख्या में कमाई करेगी. यह जल्द ही धीमा नहीं होने वाली है.
अक्षय ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और दर्शकों को उनकी फिल्म पर प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद दिया था. साथ ही उन्होंने सनी देओल की 'गदर 2' के लिए भी चीयर किया.
'ओएमजी 2' में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने एक शिव भक्त कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाई है, जो अपने बच्चे को धोखा देने के लिए शैक्षिक प्रणाली पर मुकदमा करता है. वहीं अक्षय को भगवान शिव के दूत और यामी गौतम को एक वकील के रूप में देखा गया है. फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है.
आपको बता दें कि फिल्म पहला पार्ट 'ओएमजी: ओह माय गॉड' 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल थे. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था.
ये भी देखिए: Dharmendra और उनकी फैमिली ने कभी नहीं की खुद की 'मार्केटिंग', खुलासा करते हुए ये बोल गए दिग्गज एक्टर