'Akshay Kumar didn't charge a rupee in fees for OMG 2': एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म 'ओएमजी 2' ने रजनीकांत की 'जेलर' और सनी देओल की 'गदर 2' से कड़ी टक्कर का सामना करने के बाद भी बॉक्स-ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म के बजट के बारे में अफवाहें चल रही हैं दावा किया जा रहा था कि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है.
अब 'ओह माय गॉड 2' के प्रोड्यूसर अजित अंधारे (Ajit Andhare) ने सच्चाई बताई. साथ ही उन्होंने फिल्म की अन्य कास्ट की फीस और इसके असली बजट के बारे में भी रिवील किया है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'अक्षय कुमार ने OMG 2 के लिए एक रुपया भी नहीं लिया है. बल्कि इस फिल्म को बनाने में जो आर्थिक और क्रिएटिव लेवल पर रिस्क था, उसमें एक्टर फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े रहे.' अजित पंधारे ने कहा, 'हमारा और अक्षय का एक साथ लंबा असोसिएशन और आपसी समझ रही है।. 'ओएमजी', 'स्पेशल 26' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के वक्त से एक-दूसरे को समझते हैं. मैं ऐसी स्क्रिप्ट के लिए अक्षय के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं, जो एकदम हटकर हैं, पर बड़ी हैं और मीनिंगफुल भी हैं. अक्षय बिना यह रिस्क ले पाना असंभव था. वह इस फिल्म (OMG 2) में फाइनैंशियली और क्रिएटिवली एक्टिव रूप से जुड़े रहे.'
अजित पंधारे ने यह भी कहा कि 'ओएमजी 2' के बजट की खबरें बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं. फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये नहीं है.'
अमित राय के डायरेक्शन में बनी 'ओएमजी 2' में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और पवन मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Seema-Sachin Song: सीमा और सचिन के गाने का पोस्टर आया सामने, जानिए रिलीज होने की तारीख
हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का आभार जताया था. उन्होंने लिखा, '#OhMyGadar को इतना प्यार देने और हमें भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए हमारे दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद! प्यार और सामान'