OMG 2 : अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरी हुई है. अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें पंकज और यामी पैपराजी को पोज देते दिखाई दिए है.
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने 'ओएमजी 2' का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें अभिनेता को भगवान शिव के दूत के रूप में दिखाया गया है. वह धरती पर पंकज त्रिपाठी की मदद करने के लिए प्रकट होते हैं और न्याय की लड़ाई जीतने के लिए एक गुरु के रूप में उनका मार्गदर्शन करते नजर आते हैं.
ट्रेलर में अक्षय के नए अवतार को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी. जहां 'ओएमजी' भगवान और नास्तिक के रिश्ते को पर्दे पर लाई थी, वहीं 'ओएमजी 2' में भगवान और भक्त के सुंदर रिश्ते को दिखाया जाएगा.
ये भी देखें : Kushi Trailer: थोड़ा प्यार..थोड़े झगड़े वाली कहानी है 'खुशी', देखें ट्रेलर