सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) का नया गाना 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. गाने में अक्षय भगवान भोले के अवतार में तांडव नृत्य करते नजर आ रहे हैं. उनके आसपास भगवा झंडा लहराता दिख रहा है. उनके चारों ओर भक्त भी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. गाने में शिव स्त्रोत भी सुना जा सकता है. त्रिशूल लिए अक्षय के इस डांस ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया है. भीड़ में पंकज त्रिपाठी को भी भगवान शिव के नाम का जयकार करते हुए देखा जा सकता है. गाने को रिलीज कर मेकर्स लगातार फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं.
गाने को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 'हर हर महादेव' गाना हुआ रिलीज, 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में परेश रावल ने एक्टिंग की थी, जिसमें उन्होंने भगवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. अब सीक्वल में अक्षय ने भगवान शिव का किरदार निभाया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी हैं।
'ओएमजी 2' का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया था, जिसमें अक्षय भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए नज़र आए, जबकि पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल के रोल में देखा गया, जो भगवान शिव के भक्त हैं. टीज़र से ऐसा लग रहा था कि फिल्म भगवान शिव के इर्द-गिर्द घूमेगी जो अपने भक्त को एक बड़ी त्रासदी से बचाने में मदद करते हैं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' के अलावा जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. निर्माताओं ने रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है और यह अगले साल ईद पर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. इसे 2024 की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना गया है.
ये भी देखिए: Javed Akhtar Vs Kangana Ranaut: कंगना केस में जावेद को समन जारी, 'कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार'