OMG 2 Teaser Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर लॉन्च हो गया है. टीजर काफी धमाकेदार है. टीजर में भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखने वाले एक भक्त की कहानी को दिखाया गया है.
टीजर देख कर कहा जा सकता है कि जहां पहली फिल्म एक नास्तिक शख्स के ईर्द गिर्द घूमती दिखाई गई थी. वही, 'OMG 2' में काफी कुछ अलग हो सकता है. टीजर में एक यह कहानी भगवान शिव में आस्था रखने वाले एक भक्त की कहानी होगी. फिल्म में जहां अक्षय भगवान शिव के रोल में हैं वहीं पंकज त्रिपाठी उनके भक्त के किरदार में नजर आ रहे हैं.
OMG में जहां नास्तिक कांजीलाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी. वहीं इसके सीक्वल में आस्तिक भक्त की कहानी दिखाई जाएगी. ये आस्तिक भक्त है कांतिशरण मुत्गल. जो शिव भक्ति में डूबा रहता है. परेशानियों के बीच भी कांतिशरण का विश्नास भोलेनाथ पर बना रहता है.
अपने भक्त का विश्वास देख भगवान शिव बने अक्षय कुमार उसकी मदद के लिए धरती पर आते हैं. अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी.
ये फिल्म 2012 में आई ओएमजी- ओह माई गॉड! का सीक्वल है. इसमें परेश रावल और अक्षय कुमार अहम रोल में दिखे थे. परेश ने भगवान के खिलाफ केस किया था. अक्षय ने कृष्ण भगवान का किरदार निभाया था.
ये भी देखें : RRR और Baahubali से बड़ी है S. S. Rajamouli की फिल्म SSMB29, फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर ने किया खुलासा