OMG 2 trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म 'OMG 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. ये एक सोशल ड्रामा है जिसकी कहानी ये एक आम आदमी कांति शरण मुदगल की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है.
ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने बेटे को न्याय दिलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कोर्ट में उनकी लड़ाई यामी गौतम के साथ होती है. वहीं अक्षय कुमार उनका हर कदम पर साथ देते नजर आ रहे हैं. फिल्म के वन लाइनर्स काफी अच्छे हैं.
तीन मिनट 13 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत भगवान शिव से होती है, जो अपने वफादार नंदी से अपने एक दूत को कांति शरण मुद्गल की मदद के लिए भेजने को कहते हैं, जिनके बेटे को 'अश्लील' एक्ट के लिए स्कूल से निकाल दिया गया है. कांति शरण अपने बेटे के स्कूल पर केस कर देते है और अपने बेटे के लिए लड़ते हैं.
कोर्ट में वो वकील यामी गौतम से भिड़ जाते हैं. जहां शिव के दूत बने अक्षय कुमार उनकी हर कदम पर मदद करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में आप फिल्म के कलाकारों की परफॉरमेंस की झलक देख पा रहे हैं. इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी काफी धमाकेदार होने वाली है.
अमित राय ने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका क्लैश सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के साथ होने वाला है.
ये भी देखें : RARKPK की स्क्रीनिंग में Ranveer Singh, Alia Bhatt ने फैंस को किया सरप्राइज, पूछा-'फिल्म कैसी लगी?'