OMG 2 Banned By Censor Board: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म 'OMG 2' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है.हा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं. जबकि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
दरअसल, फिल्म में अक्षय को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है. कुछ लोगों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावना आहत हुई है.
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'OMG 2' का टीजर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है.
जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है.
ये भी देखें : Vivek Agnihotri ने Shah Rukh Khan की 'Jawan' को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- मैं गारंटी दे सकता हूं कि...