OMG2 Teaser Date Out: शाहरुख खान के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग 'OMG2' के टीजर का ऐलान कर दिया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने लुक से जुड़ा छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ओएमजी 2 का टीजर 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
शेयर की गई वीडियो में अक्षय काले कपड़ों में शिव का रुप धारण किए हैं और हाथ हिलाते हुए चल रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में जबरदस्त म्यूजिक बज रहा है. अक्षय का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
अक्षय और पंकज त्रिपाठी के बाद हाल ही में फिल्म से यामी गौतम का लुक सामने आया था. यामी गौतम फिल्म में वकील का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.
11 अगस्त को ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. .इस फिल्म का क्लैश सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' से होने जा रहा है. 'ओएमजी 2' और 'गदर 2' दोनों ही फिल्में मोस्ट अवेटिड हैं.
'ओएमजी 2' की बात करें तो ये इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है. 'ओएमजी' में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था और उनके साथ परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस बार अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल निभाने वाले हैं.
ये भी देखें : Kajol ने 'पढ़े-लिखे नहीं हैं नेता' वाले बयान पर दी सफाई, कहा- 'नीचा दिखाने का नहीं था इरादा'