बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया.इस खास दिन पर बॉबी के फैंस उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने उनके घर के बाहर दिखे.उनके लिए फैंस एक बड़ा और शानदार केक और माला लेकर पहुंचे. केक पर बॉबी की तस्वीरें लगी थीं.
एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस बहुत एक्साइटेड होकर उनके आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं बॉबी देओल ने आकर अपने फैंस से मुलाकात की. बॉबी ने फैंस के साथ केक काटा और खूब फोटो खिंचवाई.
इस दौरान बॉबी ने ये भी बताया कि बर्थडे पर हर हमारे घर में हवन होता है, फिर चटपटा और टेस्टी खाना खाते हैं पूरा परिवार मिलकर.
इसके साथ ही 'एनिमल' का पोज देते हुए मस्तीकरते दिखाई दिए. बॉबी फैंस से मिले बेशुमार प्यार को लेकर इमोशनल भी हो गए और बर्थडे को स्पेशल बनाने किए धन्यवाद कहा. इसके साथ ही फिल्म की जानकारी भी दी.
ये भी देखें: Bigg Boss 0TT 2 फेम Manisha Rani की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुईं पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर