संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) जल्द अपनी अपकमिंग ओटीटी फिल्म 'हीरामंडी' (Heeramandi) में नजर आएंगी. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके करियर में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. संजीदा ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर अपना एक अनुभव शेयर किया है.
पिंकविला की रिपोर्ट ले मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा कि एक सपना बनाना हमारे जीवन में सुंदरता जोड़ता है. मैंने एक सपना देखा था और आज यह हकीकत में बदल गया है. मुझे यकीन है कि सपनों के इस शहर में आने वाला हर कोई, अपने जीवन में कम से कम एक बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा रखता है.'
संजीदा ने आगे कहा, 'अब मैं उनकी लीडिंग लेडी में से एक हूं और उनके साथ काम करना अपने आप में एक बड़ी बात है और मैं 'हीरामंडी' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.'
बता दें कि हाल ही में फिल्म 'हीरामंडी' का टीजर रिलीज हुआ था था. इस फिल्म के जरिए संजय लीला का यह फर्स्ट ओटीटी डेब्यू है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख,अदिति राव हैदरी, शर्मीन सेगा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी देखें - Asha Bhonsle और गृह मंत्री Amit Shah की हुई मुलाकात, दिग्गज सिंगर ने गाया 'अभी न जाओ छोड़ कर'