Karisma Kapoor turns 50: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को बधइयां दे रहे हैं. उनके खास दिन पर करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को बधाई दी.
करीना कपूर ने करिश्मा के लिए एक इंस्टाग्राम पर बेहद प्यार भरा वीडियो शेयर किया है और इसी के साथ स्पेशल नोट शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो में करिश्मा की बचपन से लेकर बड़े होने तक की कई सारी फोटोज की झलक दिखाई है और लिखा है- मेरे \हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं, 30 साल की लड़की के लिए 50 साल नया है.
मलाइका अरोड़ा ने करिश्मा संग कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करिश्मा, मलाइका और अमृता गर्ल गैंग के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस और करिश्मा कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस संग कई फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.
उन्होंने लिखा- 'हमारी प्यारी लोलो आपने 50 की उम्र को और भी ज्यादा बेहतरीन बना दिया है. मौज-मस्ती, हंसी, नकल, बिस्तर पर बातचीत, फोन पर हंसी-मजाक, पैरों की चोटों को एक साथ सहना और अपना फोन अधिक बार उठाना जन्मदिन मुबारक हो मेरी शांत आवाज, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स के साथ देखा गया था. वो जल्द ही फिल्म 'ब्राउन' में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें : Stree 2 teaser: फिर डराने और हंसाने आ रही है 'स्त्री', इस बार चंदेरी में आज़ादी के दिन होगा आतंक!