दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को फिल्मों में उनके शानदार योगदान के लिए भारत सरकार ने देश के तीसरे सर्वेच्च पुरस्कार पद्म भूषण से नवाजा है. उनके इस जीत का जश्न फैंस से लेकर उनके परिवार और करीबी लोग मना रहे हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे अपने पिता के संघर्ष और दमदार मेहनत का फल बताया है. नमाशी भी 2023 में आई फिल्म से बैड बॉय से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुके हैं.
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में नमाशी ने कहा कि पिताजी अभी बैंगलोर के पास एक दूरदराज के इलाके में शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए हममें से कोई भी उनके साथ नहीं है. दरअसल हमें तो पता ही नहीं चला कि उन्हें अवॉर्ड मिल गया है, क्योंकि हमारी पापा से बात ही नहीं हुई थी. उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किये जाने की जानकारी पहले नहीं दी गयी थी. जब हमें ये खबर मिली तो हम किसी तरह उन तक पहुंचे. हम सभी बेहद गौरवान्वित और खुश हैं. यह एक जबरदस्त एहसास है.
नमाशी ने आगे कहा कि, जब हमें कल रात खबर मिली तो हम बहुत भावुक हो गए. मेरे पिता ने जो हासिल किया है वह लगभग असंभव है. जिस तरह से वह जीवन में सफल हुए हैं, उन्होंने जो संघर्ष देखा है वह अकल्पनीय है और सफलता के उस स्तर को हासिल करना ऐसा लगता है जो मेरे लिए संभव नहीं है. हर बच्चे के लिए उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा उसके माता-पिता होते हैं. मैं बचपन से ही अपने पिता से पूरी तरह प्रभावित रहा हूं. एक फिल्म स्टार के तौर पर उनकी सफलता से अधिक यह उनका अत्यंत सैद्धांतिक जीवन है जो मुझे प्रेरित करता रहता है.'
इंटरव्यू के दौरान जब नमाशी से पूछा गया कि, 'क्या उन्हें लगता है कि उनके पिता को यह पुरस्कार उनके करियर में बहुत देर से मिला? तो उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि भारत ने आखिरकार अपने ओजी हीरो को उसका हक दे दिया है. मेरे पिता ने अपने पूरे जीवन में कभी पुरस्कार नहीं मांगा. उन्होंने हमेशा अपनी योग्यता के कारण उन्हें जीता. यही हमें गौरवान्वित करता है. इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पुरस्कार उनके पास कब आया.'
आपको बता दें कि, मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से अपनी शुरुआत की थी, जिसने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया. उसी साल उन्होंने 'दो अंजाने' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन ने अपने डांस मूव्स से हिंदी फिल्म हीरो के लिए एक नई मिसाल कायम की.
मिथुन ने 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'याद आ रहा है' और 'जिमी जिमी जिमी आजा' जैसे चार्टबस्टर ट्रैक का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा एक्टर ने 'कस्तूरी', 'अग्निपथ', 'ताहादेर कथा', 'तितली', 'गुरु' और 'प्रोजापोटी' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल की है.
ये भी देखिए: Nitesh Tiwari की Ramayan में विभीषण की भूमिका के लिए Vijay Sethupathi से किया गया संपर्क