एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के शूटिंग में बिजी चल रही हैं. गुरुवार यानी 13 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट पर ही सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और वेंकटेश (Venkatesh) के साथ अपना 32वां बर्थडे मनाया. इस मजेदार पल का खूबसूरत वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, सलमान खान फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बर्थडे पार्टी का वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में पूजा हेगड़े सलमान और वेंकटेश के बीच खड़ी दिख रही हैं. तीनों के सामने एक टेबल पर केक रखे हुए थे.
केक काटने के बाद पूजा ने एक टुकड़ा लिया और सलमान को खाना खिलाने ही वाली थी कि उन्होंने कहा, 'सीनियर्स फर्स्ट'. फिर वे वेंकटेश की ओर देखते हुए मुस्कुराए और सभी हंसने लगे. इसके बाद सलमान ने केक का एक बाइट लिया, फिर पूजा ने सलमान को गले लगाया और उनका शुक्रिया अदा किया.
इस दौरान वेंकटेश ब्लैक आउटफिट में थे तो सलमान ने बेज रंग की टी-शर्ट और नीले रंग का डेनिम पहना था और पूजा ने सफेद शर्ट और लाल-सुनहरे रंग की पैंट पहनी हुईं थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो पूजा 'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Anil Kapoor की पत्नी सुनीता ने रखी करवा चौथ की पूजा, शिल्पा शेट्टी और रवीना समेत कई हस्तियों ने की शिरकत