Rajkummar reveals Shah Rukh's inspiring advice: एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें एक बार सलाह दी थी कि जब भी घर खरीदो तो औकात से ज्यादा लेना.
अपने इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि 'एक बार शाहरुख सर ने मुझ से कहा था कि बेटा घर तो अपनी औकात से थोड़ा ज्यादा का लेना. तुम जब हैसियत से ज्यादा का घर खरीद लेते हो तब उसके लिए उतनी मेहनत भी करते हो.' उन्होंने कहा कि 'शाहरुख सर की ये सलाह मुझे काफी इंट्रेस्टिंग लगी.'
राजकुमार राव ने आगे कहा, 'मुंबई मायानगरी में अपना खुद का घर होना निश्चित रूप से एक सपना है. मैंने और पत्रलेखा ने इस घर को बड़े प्यार से बनाया है.
राजकुमार राव का घर काफी आलीशान है, जिसे उन्होंने साल 2022 में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से 44 करोड़ रुपये में खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 3456 स्क्वायर फुट में फैला है और मुंबई के जुहू में स्थित है. पहले इस अपार्टमेंट में जान्हवी रहा करती थीं. रिपोर्ट की मानें तो इसे जान्हवी ने साल 2020 में 39 करोड़ रुपये में खरीदा था, पर बाद में राजकुमार राव को बेच दिया.