बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. सारा की ये चर्चाएं उनकी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ बढ़ रही नजदीकियों को लेकर है. दोनों को कई दफा एक साथ स्पॉट किया गया है. अब एक चैट शो के दौरान शुभमन ने सारा संग अपनी अफेयर की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है.
दरअसल, पॉपुलर पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में शुभमन से पूछा गया कि- बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्ट्रेस कौन है? जिसके बाद शुभमन ने तुरंत ही सारा का नाम लिया. फिर उनसे पूछा गया- क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं? इस पर शुभमन ने कहा, 'शायद.' फिर जब शुभमन से पूछा गया- सारा का सारा सच बताइए, तो क्रिकेटर ने शरमाते हुए हल्की मुस्कान लिए कहा, 'सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां, शायद ना.'
Alia Bhatt ने अपने फैंस के सामने जाहिर की खुशी, शेयर किया ये पोस्ट
हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सारा फ्लाइट में कुछ फैंस के साथ सेल्फी ले रही थीं. सारा के पास वाली सीट पर शुभमन दिख रहे थे. वहीं कुछ दिन पहले उन्हें दिल्ली और मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया था. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट करते देखे गए हैं. अब दोनों के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सारा के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले सारा और एक्टर कार्तिक आर्यन के डेट करने की खबरें सामने आईं थी. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ चुकी हैं.
ये भी देखें: 'Adipurush': फिल्म में सैफ अली खान के लुक में आएगा बदलाव, मेकर्स की VFX के जरिए सुधारने की प्लानिंग