अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल में हुई करण देओल (Karan Deol) की शादी से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अनुपम और राज बब्बर (Raj Babbar) एक साथ बैठे धर्मेंद्र (Dharmendra) उन्हें एक बेहद इमोशनल कविता सुनाते नजर आ रहे हैं. अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम जब बड़े हो जाते हैं, उम्र में या रुतबे में तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है. उस घर की, जहां हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है.'
अनुपम ने आगे लिखा, 'उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुंच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला. धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म (कविता) की कुछ लाइने गुनगुना रहे थे. जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रहीं थी मेरे बहुत कहने पर वो ये नज़्म रिकॉर्ड करने को राज़ी हुए.आप भी सुनिए,आपको भी अपना माज़ी, अपना बचपन, अपना घर और अपनी मां बहुत याद आएंगी.'
बता दें, धर्मेंद्र की यह कविता वास्तव में लाखों यूजर्स समेत उनके फैंस के दिलों को छू गई हैं. धर्मेंद्र को आखिरी बार ज़ी फाइव की वेब सीरीज 'ताज द ब्लड' में सलीम चिश्ती की भूमिका में देखा गया. इसके अलावा धर्मेंद्र करण जौहर की अपकमिंग रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Atif Aslam Video: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर भूलें 'जीना इसी का नाम है' के लिरिक्स, देखिए मजेदार वीडियो