राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. & Mrs. Mahi) को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है. यह फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन ऐसे में फिल्म की टिकट से जुड़ी एक खुशखबरी है जिसे सुनकर राजकुमार और जहान्वी के फैंस खुशी से उछल पड़ेगे.
दरअसल, 31 मई को सिनेमा लवर्स डे है और ऐसे में दर्शक बेहद सस्ते दाम पर 'मिस्टर एंड मिसेज' के टिकट खरीद सकेंगे. इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. 'मिस्टर मिस्टर एंड मिसेज माही' का मिक्सअप वीडियो शेयर करते हुए. प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि लवर्स डे पर आप 'मिस्टर माही' के टिकट खरीद सकेंगे सिर्फ 99 रुपये में.'
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर और शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी की बात करें तो राजकुमार राव, जो एक असफल क्रिकेटर होने के बाद अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने की कोशिश करते हैं जब वह पेशे से एक डॉक्टर है. राजेश शर्मा और जरीना वहाब भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी देखें : Esha Deol ने किया अमीषा पटेल के दावे को खारिज, कहा- किसी ने नहीं छीनी फिल्में