कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ 'शहजादा' (Shehzada) के निर्माताओं ने शनिवार से बुकिंग शुरू कर दी है. इस बीच कार्तिक ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. दरअसल वेलेंटाइन के दिन टिकट बुक करने पर एक टिकट फ्री मिल रहा है. कार्तिक ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा भी है,
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को टिकट काउंटर पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली है, रविवार रात तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 2,300 टिकट बेचे गए. फिल्म की एडवांस बुकिंग का चलन 'पठान' के साथ-साथ आने वाली मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एंटमैन और द वास्प से प्रभावित होता दिख रहा है. इस बीच ये मेकर्स का एक तरीका है कि कैसे टिकट ज्यादा से ज्यादा बेचे जाएं.
रोहित धवन की निर्देशित 'शहजादा' (Shehzada) 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' की हिंदी रीमेक है जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) थे. आने वाली फिल्म में कार्तिक (Kartik Aaryan) ने अपने करियर में पहली बार एक्शन सीन्स को किया है. इसके बारे में कार्तिक ने इंस्टा पर पोस्ट भी किया है, जिसमें वो कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ताज महल में हैं. फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Sukesh Chandrashekhar को जेल में सता रही है Jacqueline Fernandez की याद, एक्ट्रेस को किया वैलेंटाइन विश