एक्टर अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि एक्टर एक और कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं, जिसमें वो दर्शकों हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने कॉमेडी मूवीज के लिए मशहूर 'फुकरे' डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा से हाथ मिलाया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित अक्षय और फुकरे डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा आने वाले समय में एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं. उनकी ये फिल्म परिस्थितियों के आधार स्वरुप वाली कॉमेडी मुद्दों को दर्शाएगी. 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के बाद मृगदीप अक्की के साथ इस फिल्म को लेकर काम शुरू करने वाले हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म 2024 के अंत तक फ्लोर पर जाएगी और अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. साथ फिल्म अक्षय के अलावा और भी एक्टर्स होंगे, जो इसे और भी कॉमेडी बनाएंगे. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है.
33 साल के अपने लंबे फिल्मी करियर में अक्षय ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्होंने 'सिंह इज किंग', 'वेलकम', 'भागम-भाग', 'हेरा फेरी' के दोनों पार्ट और 'दे दनादन' जैसी कई शानदार कॉमेडी फिल्में की हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं, जो 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय के साथ इस मूवी में टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखिए: Allu Arjun ने भारतीय संस्कृति को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- मीडिया को भी हमारी संस्कृति...