बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) का नाम तब सुर्खियों में आ गया था, जब महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) मामले से उनका नाम जोड़ा जा रहा था.
अब हाल ही में साहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लायन बुक में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है.
साहिल खान ने अपनी गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया. कथित तौर पर इस मामले की सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. अब अपनी याचिका में साहिल ने कहा है कि वह कभी भी किसी सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा नहीं था और एफआईआर को 'गलत, झूठा, फर्जी, अवैध और दुर्भावनापूर्ण इरादों से दायर किया गया.
साहिल खान महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में फंस गए थे, जिसमें हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को अक्टूबर के महीने में ईडी के जरिए समन भेजा गया था. खासकर एक्टर को भी इस महीने जांच एजेंसी ने तलब किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. इसलिए, साहिल खान ने अब अगले साल की शुरुआत तक अपने खिलाफ जांच पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी देखें: मलयालम फिल्म '2018' ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की कैटेगरी में होनी थी शॉर्टलिस्ट