हाल ही में सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों (Ap Dhillo) ने कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में शानदार परफॉरमेंस दी. लेकिन उस परफॉरमेंस के बीच में सिंगर ने अपना गिटार तोड़ दिया था. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. यूजर्स ने इस बर्ताव पर उन्हें म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का सम्मान करने को कहा था.
एपी ने अब इस ट्रोलिंग के बाद अपने इंस्टा हैंडल पर एक क्रिंज पोस्ट शेयर की है जिसे देखने के बाद यूजर्स और भी भड़क गए हैं. कोचेला 2024 के मंच से खुद की तस्वीरों का एक बंच शेयर किया. जिसमें सिंगर की गिटार तोड़ने से ठीक पहले की तस्वीर भी शामिल है.
एपी ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, 'मीडिया कंट्रोल है और मैं आउट ऑफ कंट्रोल हूं.' अपनी एक तस्वीर में एपी दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहें. जिसमें लिखा है - जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला.' इन तस्वीरों के अलावा एपी ने कुछ सिंगर्स का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सभी गिटार तोड़ रहे हैं.
सिंगर की इस वीडियो से साफ है की वह अपने गिटार तोड़ने के बर्ताव को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि ऑनलाइन यूजर्स उनकी इस पोस्ट सहमत नहीं हैं और उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'गिटार का सम्मान करे.'
दूसरे ने लिखा, 'आप ग़लत चीज़ों को सही ठहरा रहे हैं भाई. क्या आप अपनी संस्कृति को भी याद कर रहे हैं कि हम म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ कैसा व्यवहार करते हैं?. एक अन्य ने लिखा, 'हम पंजाबियों की सहानुभूति हासिल करने के लिए सबसे पहले जस्टिस फॉर सिद्धू स्लाइड डालना, अच्छा कदम है.
ये भी देखें : Kapil Sharma को इस म्यूजिशियन की कॉल मिस करने का है मलाल, रात भर रोए थे कॉमेडियन