बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो के वायरल होने के बाद न सिर्फ रश्मिका बेहद आहत हुई बल्कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज समेत कई एक्ट्रेस के फैंस ने इस वीडियो मेकर के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इस बीच, वीडियो में ओरिजनल गर्ल ज़ारा पटेल ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह महिलाओं के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरी बॉडी और एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे का यूसेज करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है.'
जारा ने आगे लिखा, 'डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और व्यथित हूं. मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी अधिक डर लगता है. कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं उसकी तथ्य-जांच करें. इंटरनेट पर सब कुछ वास्तविक नहीं है. जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान हूं.'
बता दें, इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीते सोमवार को रश्मिका ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि, 'मुझे इसे शेयर करते हुए बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है. ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है.'
ये भी देखें : 'Anupama' फेम Rupali Ganguli ने 'वोकल फॉर लोकल' के लिए पर शेयर किया वीडियो, पीएम ने दिया रिएक्शन