एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की 'आरआर' (RRR) फिल्म से सुपरहिट ट्रैक 'नातू-नातू' (Naatu-Naatu) की गूंज इस बार 95वें ऑस्कर अवार्ड 2023 में सुनाई देने वाली है. द एकेडमी ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव 'नातु नातु' 95वें ऑस्कर समारोह में होंगे लाइव...रविवार, 12 मार्च को रात 8e/5p पर ऑस्कर लाइव देखने के लिए ABC में ट्यून करें!.'
बता दें, साल 2022 की पैन इंडिया फिल्म 'आरआर' पूरे देश भर में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए छा चुकी है. हालांकि कुछ भारत के दर्शक और फैंस की अपील है की लाइव परफॉरमेंस में गाने का हुक स्टेप भी देखने को मिले. यह गीत हिंदी में 'नाचो नाचो', तमिल में 'नाट्टू कूथु', कन्नड़ में 'हल्ली नातु' और मलयालम में 'करिन्थोल' के रूप में भी जारी किया गया था. इसके हिंदी वर्जन को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरवा ने गाया है.
इसी साल की शुरुआत में 'नातु नातु' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था. इसके बाद 'आरआरआर' ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में दो अवार्ड अपने नाम किए थे, पहला नातू-नातू सॉन्ग के लिए दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म' के लिए. 'नातू-नातू' को 95वें ऑस्कर अवार्ड 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशन मिला है.
ये भी देखें : Deepika Padukone बनीं Qatar Airways की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा. इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन प्रतिष्ठित भारतीय फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. जिमी किमेल द्वारा आयोजित 95वें ऑस्कर का भारत में 13 मार्च को लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.