लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड में इस साल 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' (Everything Everywhere All at Once) का बोलबाला रहा. बेस्ट फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान (Daniel Kwan) तथा डेनियल स्कैनर्ट (Daniel Scheinert) को बेस्ट डायरेक्टर चुना गया और फिल्म की एक्ट्रेस मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
वहीं फिल्म 'द व्हेल' (The Whale) के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए ही के ह्यू क्वान (Ke Huy Quan) को बेस्ट को-एक्टर की कैटेगरी में और जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis) को बेस्ट को-एक्ट्रेस की कैटेगरी में पुरस्कार मिला.
डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को 'ओरिजनल स्क्रीनपले' की श्रेणी में भी अवॉर्ड मिला.
योह (60) ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस बनीं. वह पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं.
अवॉर्ड पाते हुए उन्होंने कहा, 'सभी महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि किसी को आप यह कहने का मौका न दें कि आपका समय बीत गया है'.
भारत की बात करें तो ऑस्कर में भारतीयों ने भी इस बार अपना डंका बजाया.
भारतीय फिल्म 'RRR' के गीत 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने 95वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. वहीं तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.
हालांकि जलवायु परिवर्तन पर आधारित भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में पुरस्कार जीतने से चूक गई. डेनियल रोहर की 'नवलनी' ने उसे मात दी. ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है.
ये भी देखें: Oscars 2023: 'RRR' ने मारी बाजी, 'नाटू- नाटू' के लिए मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड