ऑस्कर 2024 में उस वक्त माहौल काफी चौंकाने वाला हो गया, जब जाने-माने रेस्टलर और एक्टर जॉन सीना बेस्ट कॉस्ट्यूम का ऑस्कर अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर न्यूड होकर पहुंच गए. फिर जब उन्होंने माहौल ऐसे हल्का किया कि थोड़ी देर में ही पूरा थिएटर ठहाकों से गूंज उठा.
वायरल हो रहे एक वीडियो में, जिमी किमेल ने सीना को इस कैटेगरी के प्रेटेंटर के रूप में पेश किया.
ऑस्कर 2024 (Oscar 2024) में WWE के रेसलर और एक्टर सीना (John Cena) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
मंच पर आने से पहले जिमी किमेल ने एक पुराना इतिहास याद किया, जब अवॉर्ड प्रेजेंट करने के बीच एक न्यूड आदमी मंच पर दौड़ने लगता है. जिमी ऑडियंस से कहते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि आज कोई ऐसा शख्स आएगा. वह सभी को पहले ही आगाह कर देते हैं कि कोई बिना कपड़ों के अवॉर्ड प्रेजेंट करने आने वाला है.
जॉन सीना बिना कपड़ों के मंच पर आने से डरते हैं. वह मंच के पीछे से जिमी को आवाज लगाते हैं. वह कहते हैं कि वह न्यूड होकर नहीं जा सकते हैं. जिमी उन्हें मनाते हैं.
फिर जॉन सीना माने और खुद को बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को ढका और विनर की अनाउंसमेंट करने मंच पर आए. जॉन सीना को इस तरह देख सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. आखिर में जॉन सीना को एक पर्दे से ढक दिया गया.