ऑस्कर की विनर्स का ऐलान 11 मार्च को हो गया है. इस बार फिल्म 'ओपनहाइमर' (Oppenheimer) ने खूब अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन में से 7 ऑस्कर्स मिले हैं. इसी के साथ खास कैटेगरी जैसे बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस फिल्म को मिला है.
वहीं फिल्म 'बार्बी' (Barbie) को केवल एक ऑस्कर मिला. इसके गाने 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ'कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता है. फिल्म को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे.
भले ही ये फिल्म ज्यादा ऑस्कर नहीं जीत पाई, लेकिन फिल्म के स्टार रियान गॉसलिंग (Ryan Gosling) ने शानदार परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया.
ओपनहाइमर के लिए एक्टर किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर बने.इसी फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है.
इसी तरह से बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी में ओपनहाइमर को अवॉर्ड्स मिलें.
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इंडियन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने 2 अगस्त, 2023 को कर्जत (महाराष्ट्र) में अपने स्टूडियो में फांसी लगा ली थी. नितिन ने लगान और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे.
ये भी देखें: Oscar 2024: अवॉर्ड शो में बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे John Cena, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग