Oscar Awards Ceremony: 'RRR' के 'नाटू नाटू' गायक काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर 2023 के मंच पर इस गाने पर परफॉर्म किया. जहां दर्शकों से इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. 95 वें अकादमी पुरस्कारों में बतौर प्रजेंटर नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Oscar Awards Ceremony) ने 'नाटू नाटू' की टीम को दर्शकों के सामने पेश किया. वह मॉडल पर्सिस खंबाटा के बाद ऑस्कर में तीसरी भारतीय प्रजेंटर हैं, 1980 में 'स्टार ट्रेक: द मोशन पिक्चर' में लेफ्टिनेंट इलिया और 2016 में प्रियंका चोपड़ा जोनास ने किया था.
ये भी देखें : 'The Kapil Sharma' शो के मेहमान होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कॉमेडियन ने दिया जवाब