डायरेक्टर पैन नलिन (Pan Nalin) की गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (Chello Show) को अगले साल ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में भेजने पर विवाद हो गया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस फिल्म को न सिर्फ एक विदेशी फिल्म बताया है, बल्कि इसे ऑस्कर विनिंग इटालियन फिल्म ‘सिनेमा पैराडिसो’ (Cinema Paradiso) की कॉपी भी बताया है.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के अध्यक्ष टी पी अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ज्यूरी के फैसले को सही बताया है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म ‘छेलो शो’ कथित फिल्म ‘सिनेमा पैराडिसो’ की कॉपी नहीं है, हां उससे प्रेरित हो सकती है. वहीं जब पूछा गया कि विदेशी स्टूडियो की बनाई फिल्म‘छेलो शो’ को भारतीय क्यों माना जा रहा है, इस पर टीपी अग्रवाल ने कहा, "मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता, मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं".
FWICE ने दावा किया है कि ‘छेलो शो’ को 'लास्ट फिल्म शो' के रूप में अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया जा चुका है, जिसे एक विदेशी स्टूडियो ने बनाया है और ‘छेलो शो’ को बनाने वाला ऑरेंज स्टूडियो भी एक विदेशी स्टूडियो है. इसलिए ये फिल्म विदेशी है. साथ ही इसे इटालियन फिल्म ‘सिनेमा पैराडिसो’ की कॉपी भी बताया है.
गौरतलब है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ज्यूरी हर साल देश की सारी भाषाओं की चुनिंदा फिल्मों में से किसी एक फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजती है. इस साल ऑस्कर में भारत की ओर से जिन दो फिल्मों को भेजने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं चल रही हैं, वो तेलुगू फिल्म ‘RRR’ और हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हैं.
ये भी देखें: Heart of Stone first look: Alia Bhatt का हॉलीवुड में एक्शन मोड, इन स्टार्स के साथ आएंगी नजर