Oscar Nominations 2023: एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने आखिरकार ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन में जगह बना ली है. फिल्म के नाटू-नाटू (Naatu Naatu) गाने ने अपनी एनर्जी से सबको मंत्रमुगध कर दिया है. गाने को 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट ऑरिजनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलिब्रिटीज तक टीम को बधाई दे रहे हैं.
इस खास मौके पल पर राम चरण ने ट्वीट किया और लिखा, 'क्या शानदार खबर है! वास्तव में ऑस्कर के लिए नॉमिनेटिड 'नाटू नाटू' को देखना एक सम्मान की बात है. हमारे और भारत के लिए एक और बहुत गर्व का पल है.'
जूनियर एनटीआर ने भी ट्विटर पर टीम को बधाई दी और लिखा, 'बधाई एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने के लिए ... यह गाना हमेशा मेरे दिल में एक जगह पर रहेगा.'
मेगास्टार चिरंजीवी ट्विटर पर लिखा, 'सिनेमैटिक ग्लोरी के शिखर से एक कदम दूर!!!' गाने को कंपोज करने वाले एमएम कीरावनी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी टीम को बधाई दी.उन्होंने लिखा, 'मेरी टीम को बधाई !! सभी को बिग हग्स'
'नाटू नाटू' के गायकों में से एक, राहुल सिप्लिगुंज ने भी खुशी जताते हुए ट्विटर पर टीम को बधाई दी है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टास्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए टीम को बधाई दी. फिल्म मेकर करण जौहर, फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने 'RRR' की टीम को बधाई दी.